IND vs NZ ICC Cricket World Cup 2023 Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
india newzeland
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में आमने सामने हैं. कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. कीवी टीम ने भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा है. दोनों टीमें अपने चारों मैच जीतकर धर्मशाला में भिड़ रही हैं. दोनों के बीच टेबल टॉपर की जंग है. इस समय न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर पहले नंबर पर कब्जा कर सकती है.
न्यूजीलैंड के ओपनर बैटर कुछ खास नहीं कर सके. डेवॉन कॉनवे शून्य के स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड कर दिया. यंग ने 17 रन बनाए. दूसरा विकेट 19 रन के स्कोर पर गिरा. रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाल लिया है. टीम ने 120 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.
पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में हार मिली थी. ऐसे में भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. दोनों ही टीमों ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं. बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है.
विश्व कप में अब तक एक से अधिक मुकाबलों की मेजबानी करने वाले सभी वेन्यू में से, धर्मशाला-लखनऊ में तेज गेंदबाजों को हर पारी के पहले 10 ओवर में सबसे अधिक स्विंग मिली है. भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी ऐसा ही रह सकता है. शाम के वक्त ओस का असर रहेगा. ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने में परेशानी हो सकती है.
न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन के रूप में अच्छी पेस तिकड़ी है. वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में मिचेल सैंटनर के लिए अब तक विश्व कप काफी अच्छा बीता है. वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक 11 विकेट ले चुके हैं. दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर चल रहा है. इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेवोन कॉनवे क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. भारत का मध्यक्रम भी रन बना रहा है.

Khushpreet Kaur
Content Writer