India vs Australia world cup'final 2023'
India vs Australia final
Narendra Modi Stadium Pitch Report: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल शो 19 नवंबर को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसी होगी फाइनल मैच के लिए पिच।अहमदाबाद: 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल शो की तैयारी पूरी तैयारी हो चुकी है। रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय है। कोई भी टीम भारत को हिला नहीं पाई है और अब आखिरी जंग में रोहित सेना ऑस्ट्रेलिया पर फतह हासिल कर 20 साल पुराने दर्द का हिसाब बराबर करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वनडे विश्व कप में भी फाइनल मैच खेला गया था लेकिन सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनने से चूक गई थी। हालांकि इस बार ऐसा नहीं होगा।भारत ने विश्व कप 2023 में लगभग सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है। ऐसे में अब फाइनल की बारी है। ऐसे में आइए जानते हैं इस आखिरी लड़ाई के लिए कैसी होगी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच।आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल चार मैच खेले गए हैं। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग था। खूब चौके और छक्के लगे थे, लेकिन इसके बाद के तीन मैच लो स्कोरिंग रहे। इसका सबसे बड़ा कारण रहा स्पिन के लिए मददगार पिच। वहीं यह माना जा रहा है कि भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामने स्पिन फ्रेंडली पिच तैयार कराएगी। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया का पलरा भारी रहेगा। भारतीय टीम के पास कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे दो बेहतरीन स्पिनर हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी भारत स्पिनरों के खिलाफ मजबूत है।दूसरी ओर स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली रही है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम को स्पिनरों ने लगभग अपनी जाल में फंसा लिया था। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाज भी नाचती हुई गेंद के आगे बेबस नजर आए थे। ऐसे में फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।इसके अलावा पहली पारी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों भी हवा में गेंद को अंदर बाहर लहरा सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहले गेंदबाजी करें क्योंकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजों के पक्ष में अधिक रहती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का औसत स्कोर 260 रनों का है। ऐसे में एक रोमांचक फाइनल देखने को मिल सकती है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम कुल 19 मैचों में मैदान पर उतरी है। इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पर कुल 6 मैच खेली जिसमें से उसे 4 में जीत और 2 में हार मिली है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला टक्कर की होने की उम्मीद रहेगी।

Khushpreet Kaur
Content Writer